
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की विवाहिता को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरे ना होने पर पीड़िता को घर से निकाल दिया। मामले में एसपी के आदेश पर महिला थाने में विवाहिता के पति, सास और ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
विजय कुमार सक्सेना निवासी शिवपुरी ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 4 मार्च 2022 को आगरा के ग्वालियर मार्ग स्थित बमरोली अहीर निवासी आशुतोष से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, ससुर, सास अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे और पीड़िता को प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरे ना होने पर उसके साथ मारपीट करते। आठ जुलाई को दहेज की मांग पूरे ना होने पर आरोपियों ने उसकी बेटी को पीटा और घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र में रहने लगी। इस घटना के बाद पति ने विवाहिता को तलाक दे दिया और वह मायके में रहने को मजबूर है। पीड़िता ने एसपी से शिकायत की जिनके आदेश पर तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति, सास, ससुर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700