हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने एसपी के आदेश पर फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने कंपनी के करीब सवा चार लाख रुपए गबन कर दिए और फरार हो गए।
सिंभावली में फाइनेंस कंपनी स्थित है जो कि जरूरतमंद महिलाओं व आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को आसान किस्तों पर लोन उपलब्ध कराती है और साप्ताहिक किश्तों के माध्यम से लोन का संग्रह करती है। कंपनी में कार्यरत ब्रांच क्रेडिट मैनेजर रजत कुमार निवासी फिरोजाबाद ने कंपनी में काम करने वाले प्रमोद कुमार और अनुपम देशपाल पर आरोप लगाया है कि दोनों कर्मचारी रुपया संग्रह करने के बाद कंपनी में जमा कराने नहीं पहुंचे और बिना सूचना दिए ही काम छोड़कर भाग खड़े हुए। प्रमोद ने पौने तीन लाख और अनुपम ने करीब डेढ़ लाख रुपए का गबन किया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920