अनुदानित यूरिया मिलने के मामले में इंदु वुड इंडस्टरीज प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिक समेत तीन पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की जरोठी रोड पर स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री के बाहर कृषि विभाग की टीम ने दो ई रिक्शाओं में अनुदानित यूरिया के 20 कट्टे पकड़े थे। बताया जा रहा है कि प्लाईवुड फैक्ट्री इन अनुदानित यूरिया का इस्तेमाल कर रही थी। ऐसे में अपर जिला कृषि अधिकारी ने फैक्ट्री मालिक अंकित गोयल समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आखिरी फैक्ट्री मालिक कब से अनुदानित यूरिया का इस्तेमाल कर रहा था? इसकी भी जांच होनी चाहिए। अनुदानित यूरिया फैक्ट्री मालिक तक कैसे पहुंचा यह भी सवाल बना हुआ है।
अपर जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार सैनी ने बताया कि तीन किसानों द्वारा सोमवार को जरोठी रोड पर स्थित इंदु वुड इंडस्टरीज प्लाईवुड फैक्ट्री के अंदर दो ई रिक्शा में 20 कट्टे अनुदानित यूरिया होने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार विपिन कुमार, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक पवन कुमार, वरिष्ठ सहायक प्रवीण कुमार भारद्वाज व जिला कृषि अधिकारी मौके पर पहुंचे। सड़क के बाहर दो ई-रिक्शाओं में से कृभको ब्रांड यूरिया के 18 बैग और एनएफएल के दो कट्टे बरामद किए। किसानों का कहना था कि यूरिया फैक्ट्री के अंदर से आई है। इसके साक्ष्य भी किसानों ने अधिकारियों को उपलब्ध कराए। इसके बाद अपर जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर फैक्ट्री मालिक अंकित गोयल, ई-रिक्शा चालक नीरज निवासी चमरी और टीटू निवासी मीनाक्षी रोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586