हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव देवली में वेज मोमोज खाने के दौरान हड्डी निकलने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोमोज विक्रेता समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गढ़ के गांव सादुल्लापुर लोदी निवासी विनीत कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम वह सिंभाली क्षेत्र के गांव देवली में परवेज की दुकान पर वेज मोमोज खाने के लिए गया था जहां 100 रुपए के मोमोज खरीदे थे। इस दौरान एक मोमोज से हड्डी निकलकर उसके मुंह में आ गई। जब उसने दुकानदार से मामले की शिकायत की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और वह भाग गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मोमोज विक्रेता समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700