हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने हापुड़ की स्वर्गआश्रम रोड पर स्थित दुकान दीक्षा प्रिंटर्स को बेचने के बहाने पैसे ऐंठने के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि दुकान बेचने के बहाने एक महिला से 18 लाख 36 हजार रुपए वसूले गए लेकिन बैनामा कराने से इंकार कर दिया।
हापुड़ के मोहल्ला शक्ति नगर निवासी ममता देवी पत्नी दिगंबर जैन का आरोप है कि इंद्रलोक कॉलोनी निवासी रूबी पत्नी अरुण मित्तल, रूबी का बेटा गगन मित्तल उसके यहां किराएदार के रूप में तीन-चार वर्षों रहे जिन्होंने बताया कि उनकी दीक्षा प्रिंटर्स के नाम से मोदी जनाना अस्पताल के सामने वाली मार्केट में एक दुकान है जिसे वह बेचना चाहते हैं। 20 लाख रुपए में सौदा तय हुआ।
महिला ने 18 लाख 36 हजार रुपए आरोपियों को अलग-अलग तारीखों पर दे दिए। जब महिला ने बैनामे की बात कही तो आरोपियों ने 50 हजार रुपए का एक चेक दिया जो बाउंस हो गया। जब महिला ने सख्ती से तगादा किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर महिला के साथ गाली गलौज की। पीड़िता की तहरीर के आधार पर हापुड़ देहात पुलिस ने अरुण मित्तल पुत्र ईश्वर दयाल, अरुण की पत्नी रूबी, पुत्र गगन समेत श्यामेंद्र निवासी गांव वझीलपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
श्रद्धेय स्व. श्री राज कृपाल जी पंचम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि