महिला से होटल में दुष्कर्म के आरोप का मामला: करीब 50 मिनट तक दोनों होटल में रुके थे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थित होटल में महिला और एक व्यक्ति करीब 50 मिनट तक कमरे में रुके। महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो होटल संचालक ने बताया कि महिला के कमरे में शीतल पेय नहीं गया है। मामले में क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने बताया कि महिला द्वारा होटल में बुलाने के बाद दुष्कर्म की सूचना दी गई थी। सूचना के बाद तत्काल बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और होटल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। प्रथम दृश्यट्या मामला दोनों के बीच सोशल मीडिया से दोस्ती होने का पाया गया है। मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि दोनों 50 मिनट तक होटल के कमरे में रुके रहे और एक-एक कर वह वहां से बाहर निकले जिस व्यक्ति पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है वह रेलवे पुलिस में कार्यरत है जबकि उसकी पत्नी दिल्ली पुलिस में बताई जा रही है। वहीं पीड़िता की शादी सिंभावली निवासी युवक से हुई थी। पति से विवाद के बाद वह बच्चों को लेकर नोएडा रहती है जहां ब्यूटी पार्लर में काम कर रही है। मामले की जांच जारी है।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586