हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी में आढ़तियों तथा किसानों में हुई मारपीट के मामले में आढ़तियों ने माफी मांग ली है जिसके बाद किसानों का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हो गया है। आढ़तियों ने सीओ स्तुति सिंह और देहात थाना प्रभारी सुमित तोमर की मौजूदगी में माफी मांगी। इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ।
आपको बता दें कि रविवार को मंडियों में निर्यात पॉलिसी में बदलाव के विरोध में हड़ताल थी लेकिन हापुड़ मंडी में इसकी जानकारी सुबह 9:00 बजे मिली। मंडी सचिव ने किसानों और आढ़तियों के बीच किसी तरह समझौता कराया। किसान मंडी पहुंचे तो पता चला कि धान का रेट शनिवार के मुकाबले कम खुला है जिसके कारण माहौल गर्म होना शुरू हो गया। किसानों का आरोप है कि कुछ आढ़तियों ने मंडी में स्थित धर्म कांटे की टोल को मानने से इनकार कर दिया है और हर बोरी पर 300 ग्राम अतिरिक्त धान लिया जा रहा है। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य भी मंडी पहुंचे। कुशल पाल आर्य और धान व्यापारियों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई इसके बाद व्यापारियों ने किसान नेता की पिटाई कर दी। आढ़तियों ने किसानों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए मंडी का गेट बंद कर धरना शुरू कर दिया तो वहीं किसान नेताओं ने भी अनिश्चितकालीन धरने का बिगुल बजा दिया। व्यापारी ने किसानों पर मारपीट करने और सोने की चेन लूटने का आरोप लगाया। किसानों ने भी मंडी में पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। इसके बाद मंडी सचिव तहसीलदार नीलिमा गौतम, तहसीलदार, एसडीएम ने किसानों को समझने का प्रयास किया। इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ।
अप्सरा साड़ीज का शीघ्र शुभारंभ: 9997358158