ट्रैक्टर से गिरकर ट्रॉली के नीचे दबकर हुई युवती की मौत का मामला: चालक को किया गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की बुलंदशहर रोड पर गुरुवार की शाम चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर हुई युवती की मौत के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। मृतका 18 वर्षीय मोनी पुत्री सुखबीर निवासी दस्तोई रोड आदर्श नगर कॉलोनी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
आपको बता दें कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार महिलाएं और युवती बुलंदशहर रोड पर स्थित खेतों में मक्का काटने के लिए गई थी जो ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर वापस घर लौट रही थी। ट्रॉली में चारा भरा था। जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली बुलंदशहर रोड पर आवास विकास कॉलोनी के पास पहुंची तो मोनी का संतुलन बिगड़ गया और वह अचानक ट्रैक्टर और ट्रॉली के बीच में गिर गई जिसके ऊपर से ट्रॉली का पहिया उतर गया और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और चालक को हिरासत में ले लिया। साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली को साइड करा कर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।