हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग ने जिलाधिकारी हापुड़ और पुलिस अधीक्षक हापुड़ को गांव सादिकपुर में वर्ष 2008 में एक मकान ध्वस्त करने से जुड़े कागजात मांगे हैं। 72 वर्षीय हुकुमचंद ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत की थी जिसके बाद यह तथ्य मांगे गए हैं और नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर मामले में जांच कर कार्रवाई की जानकारी मांगी गई है।
हुकुमचंद ने बताया कि एक अक्टूबर 1985 को उन्होंने गांव सादिकपुर में नियम अनुसार एक भूमि का बैनामा कराया था। उन्होंने वहां मकान बना लिया जिनका दावा है कि यह भूमि आबादी और उनके नाम से दर्ज है लेकिन वर्ष 2008 में तहसील प्रशासन और पुलिस टीम ने उनकी भूमि को ग्राम समाज की भूमि बताते हुए मकान को ध्वस्त कर दिया था। सदमे में हुकुमचंद की पत्नी ने भी दम तोड़ दिया था। हुकुमचंद फिलहाल किराए के मकान में रह रहा है जिसने राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग से मामले की शिकायत की। आयोग ने डीएम व एसपी को नोटिस जारी किया है और 15 दिनों के अंदर मामले में जांच कर सभी तथ्य मांगे हैं।
VIDEO: अब हापुड़ में बनवाएं नए डिजाइन की इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031