हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर ढीकरी में रविवार की देर शाम एक मकान में रखी ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोतल अचानक फट गई जिससे घर में आग लग गई। इस दौरान दो महिलाएं समेत कुल चार लोग झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती एक महिला की मौत हो गई।
गांव दौलतपुर ढीकरी निवासी शिमला देवी रविवार की देर शाम गैस चूल्हे पर खाना पका रही थी। चूल्हे के पास ज्वलनशील पदार्थ से भरी एक बोतल रखी हुई थी जिसने आग पकड़ ली और बोतल अचानक फट गई। हादसे के दौरान शिमला देवी, रेनू, नीरज तथा राहुल आपकी चपेट में आकर झुलस गए। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस तथा दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और हालातों को काबू में किया। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। घायलों को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है जहां शिमला देवी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878