महिला के पेट में पट्टी और रुई छोड़ने का मामला आया सामने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित एक अस्पताल के बाहर बीती रात महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और चिकित्सकों पर एक महिला के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों ने लापरवाही करते हुए महिला के पेट में पट्टी और रुई छोड़ दी जिसके कारण लगातार महिला के पेट में पस पड़ने लगा और उसकी हालत बिगड़ती चली गई जिसका उपचार फिलहाल अन्य अस्पताल में जारी है। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। सीएमओ ने बताया कि वेलनेस अस्पताल से जुड़ा मामला सामना आया है जिसके बाद विभाग ने स्वत: संज्ञान लिया है। मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है।
हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित निराश्रय सेवा समिति निवासी टिंकू ने बताया कि उसकी पत्नी पूनम का फ्री गंज रोड पर स्थित अस्पताल में 15 दिन पहले अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराया गया था। ऑपरेशन के पश्चात उसे अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। टिंकू का कहना है कि उसकी पत्नी के पेट में लगे टांकों से पस निकलने लगा। इसके बाद वह चिकित्सक के यहां पहुंचे तो उसने मरहम-पट्टी करने के लिए कहा। जब महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो वह उसे दूसरे अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में रुई और पट्टी छोड़ दी थी जिसकी वजह से उसके पेट में पस पड़ बन गया। जैसे ही परिजनों को चिकित्सकों ने यह बात बताई तो वह फ्रीगंज रोड पर स्थित अस्पताल के बाहर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। दूसरे अस्पताल के चिकित्सकों ने हिला के पेट के टांके हटाकर पेट से पट्टी और रुई को बाहर निकाल दिया। फिलहाल उसका उपचार जारी है। वहीं बुधवार की रात परिजन फ्रीगंज रोड पर पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करने का प्रयास किया। स्वास्थ्य विभाग की जांच जारी है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586