महिला की हत्या कर शव छिपाने का मामला: खुलासा हेतु तीन टीमें गठित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बड्ढा के पास मध्य गंग नहर पटरी के समीप सोमवार को महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस ने महिला की हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया है। स्थानीय पुलिस के साथ स्वाट और सर्विलांस टीम शामिल है जो मामले का खुलासा करने में जुट गई है। फिलहाल महिला की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आसपास के जनपदों की पुलिस से भी संपर्क साधा गया है।
आपको बता दें कि सोमवार की दोपहर सिंभावली क्षेत्र के गांव बड्ढा के ग्रामीण जंगल में गए थे। तभी उनकी नजर महिला के शव पर पड़ी महिला ने गुलाबी रंग का सूट पहना हुआ था और उसके हाथ और कान में जेवर भी थे। महिला के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या की गई थी। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर हापुड़ के पुलिस अधीक्षक पुलिस बल व फिरेंसिक टीम के साठ पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दरोगा नवनीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने हत्या कर शव छिपाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया है।
बर्थ-डे, किट्टी, न्यू ईयर पार्टी, शादी के लिए कराएं मेकअप: 8630629250