हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र से करीब आठ हजार लीटर एब्सोल्यूट एथेनॉल पकड़ने के मामले में आरोपी पक्ष ने मेरठ में एसएसपी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा। आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को नियम विरोध बताते हुए कहा कि एब्सोल्यूट एथेनॉल मनुष्य के पीने योग्य नहीं होता। इसका इस्तेमाल व्यवसायिक और स्कूल कॉलेज में किया जाता है।
ज्ञात हो कि धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में मेरठ की आबकारी विभाग की टीम ने अन्य जिलों की टीम के साथ एक फैक्ट्री में छापा मारा जहां से अंकित बंसल समेत तीन को गिरफ्तार किया था। फैक्ट्री से टीम ने आठ हजार लीटर एब्सोल्यूट एथेनॉल भी पकड़ा था। अंकित बंसल के भाई मुदित बंसल ने एसएसपी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा और बताया कि एब्सोल्यूट एथेनॉल मनुष्य के पीने योग्य नहीं होता। इसे वह कॉलेज, स्कूलों की लेबोरेटरी में सप्लाई करते हैं। इसी के साथ उन्होंने सभी बिल और टेक्निकल एनालिस्ट रिपोर्ट भी एसएसपी को सौंपी है। साथ ही गिरफ्तारी को भी नियम विरुद्ध बताया है।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065