![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2023/10/firing.jpg)
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यामपुर जट्ट में जमीनी विवाद को लेकर लाइसेंसी बंदूक से अपने भतीजे पर गोली चलाने वाले चाचा के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सेवानिवृत फौजी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
श्यामपुर जट्ट के शिवराज ने बताया कि उसके चाचा कर्मवीर सेनानिवृत फौजी हैं। सोमवार की सुबह पीड़ित का भाई शिव सिरोही खेत पर खाना लेकर जा रहा था। रास्ते में पहले से ही के खेत में घात लगाए बैठे कर्मवीर ने भाई को रोक लिया और गाली गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी। इसके बाद कर्मवीर ने पीड़ित के भाई पर लाइसेंसी बंदूक तान दी और गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया। बाबूगढ़ पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सेवानिवृत फौजी कर्मवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
VIDEO: रेमंड फैशन स्टोर पर 10% की विशेष छूट: 8791513811