हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के सिकंदर गेट इलाके में पानी की टंकी के पास रविवार को अपनी पत्नी को गोली मारने के मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने दामाद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता की मां का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर वह उसे प्रताड़ित कर रहे थे। जब महिला ने बेटी को जन्म दिया तो ससुरालिए उसे अस्पताल छोड़कर हापुड़ लौट आए थे।
मोहल्ला मजीदपुरा निवासी शाहाना ने बताया कि उसकी बेटी साजिया का निकाह तीन वर्ष पहले गढ़मुक्तेश्वर के मीरगढ़ी चौराहा निवासी जीशान के साथ हुआ था। निकाह के बाद ससुराल पक्ष के लोग 10 लाख रुपए दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी ना होने पर उसे लगातार प्रताड़ित करते। दो महीने पहले मेरठ के अस्पताल में साजिया ने पुत्री जिया को जन्म दिया लेकिन पति और ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल में उसे अकेला छोड़कर फरार हो गए। महिलान ने जब अस्पताल के रुपए मांगे तो पति ने उसे अपनी मुंह बोली बहन के यहां सिकंदर गेट स्थित पानी की टंकी के पास बुलाया और गर्दन में गोली मार दी जिसे मेरठ में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103