हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित टोल टैक्स के पास कैंटर की छत पर डांस कर रहे युवकों की वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैंटर के दो चालान काटे हैं। गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह का कहना है कि एक चालान छह हजार तथा एक चालान सात हजार रुपए का काटा गया है और भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायती है।
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत कुछ लोग अपनी रील बनाने के चलते जान जोखिम में डालकर कैंटर में तेज आवाज में गाने बजाकर छत पर चढ़कर रील बना रहे थे। जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने कैंटर के चालान काटते हुए कार्रवाई की है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264