चैक डिस् आनर होने पर केस,हाजिर न होने पर वारंट, फिर गिरफ्तार
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):हापुड के मौहल्ला बुर्ज के एक व्यक्ति का चैक का भुगतान न होने पर विपक्षी ने न्यायालय मे मुकद्दमा दायर कर दिया।आरोपी तारीख पर न्यायालय मे हाजिर नही हुआ तो वारंट जारी हो गया।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर वारन्टी को गिरफ्तार कर लाया।वारंटी हापुड के मौहल्ला बुर्ज का बाबू उर्फ मनीष है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700