इंदू हत्याकांड: आरोपी समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सेगेवाला में मंगलवार की दोपहर करीब 1:00 बजे तहेरे भाई की दिनदहाड़े हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी मुकेश, भाई अतुल और पिता जयचंद के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। नाबालिग भतीजी से छेड़खानी के मुकदमे में फैसला न करने पर नाराज आरोपी ने इस वारदात को खुलेआम बेखौफ होकर अंजाम दिया। जिसने भी इस दृश्य को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।
छेड़खानी का मुकदमा हुआ था दर्ज:
लगभग आठ महीने पहले मुकेश ने अपने तहेरे भाई इंदु की नाबालिक बेटी के साथ छेड़खानी की थी। इसके पश्चात इंदु ने मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुकेश जमानत पर छूटकर बाहर आ गया और इंदु पर लगातार फैसले का दबाव बनाता रहा लेकिन इंदु और उसके परिजनों ने फैसला करने से इनकार कर दिया।
वारदात से पहले इंदू ने लगाई थी फटकार:
हत्या की घटना से कुछ देर पहले मुकेश की कुएं के पास बैठे नंदू से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद इंदू वहां पहुंचा और उसने नंदू का पक्ष लेते हुए मुकेश को फटकार भी लगाई। दोपहर करीब 1:00 बजे के आसपास हिंदू घर के बाहर निकला तो मुकेश ने उसे कुएं के पास रोक लिया और सूए से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान 8 से 10 बार वार किए गए। मुकेश ने अपने भाई अतुल और पिता जयचंद के साथ इस वारदात को खुलेआम अंजाम दिया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी आशुतोष, गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी तब तक भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन भी किया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586