![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/04/kotwali-pilkhuwa.jpg)
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कावी में खेत पर गए एक व्यक्ति के साथ गांव के ही व्यक्ति ने अभद्रता की। आरोप है कि इस दौरान जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर धारदार हथियार से हमला किया। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
गाजियाबाद के गांव भूड़ीगढ़ी डासना निवासी भागमल सिंह ने बताया कि शनिवार को अपने खेतों पर कामगारों से काम करा रहा था। 10 अगस्त को उसके खेत की जमीन की नाप हुई थी। नपाई के दौरान राजस्व विभाग की टीम और पुलिस की टीम ने उसकी जमीन को कब्जा मुक्त कराया था। दोपहर में गांव में कामगार कर रहे थे तो गांव कांवी के वीर सिंह ने आकर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया जिसका विरोध करने पर धारदार हथियार से मार पिटाई की। आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586