
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने किशोरी के अपहरण के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गढ़ के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि एक महीने पहले अपने परिजनों के साथ किसी काम से बाहर गया हुआ था। उसकी 16 साल की बेटी घर पर अकेली थी। देर शाम घर आने पर पता चला कि बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई जिसके बाद जानकारी करने पर पता चला कि मोहल्ले का ही युवक उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586