प्रदीप गर्ग वैश्य समाज जनपद हापुड के जिलाध्यक्ष मनोनीत
प्रदीप गर्ग वैश्य समाज जनपद हापुड के जिलाध्यक्ष मनोनीत हापुड, सीमन (ehapurnews.com):वैश्य समाज उत्तर प्रदेश जनपद हापुड़ की सलाहकार समिति की बैठक संस्था के मुख्य संरक्षक नरेन्द्र अग्रवाल के आवास पर सम्पन्न हुई।बैठक में सर्वसम्मति से श्री प्रदीप कुमार गर्ग ( हाईड्रो ) को संस्था का ज़िला अध्यक्ष, योगेन्द्र कुमार ( मोनू) कसेरे को ज़िला महामंत्री,शरद गर्ग ( बैट्री वाले) ज़िला मंत्री तथा सौरभ अग्रवाल कसेरे व पुनीत गर्ग ( सोलर वाले ) को संस्था के संयोजक पद पर चयन किया गया । इस अवसर पर संस्था की महिला इकाई की ज़िला अध्यक्षा अर्चना कंसंल, पूनम गुप्ता , अनिता गुप्ता,पंकज कंसल चावल वाले, मोहित बंसल,शिल्पी गर्ग एडवोकेट,गिरीश अग्रवाल,रविंद्र गुप्ता,मोहित अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल , सौरभ गोयल आदि उपस्थित थे। घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586
Read moreहापुड़: न्यू शिवपुरी में बिजली के तारों में लगी आग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बिजली के तारों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों से तारों में आग लगने की तस्वीर सामने आती है जिसकी वजह से लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। शनिवार की रात हापुड़ के न्यू शिवपुरी में तारों में स्पार्किंग हुई। इसके बाद धीरे-धीरे आग लगने लगी। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया जिन्होंने संबंधित विभाग को मामले से अवगत कराया। इस दौरान क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो गई। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग लापरवाही छोड़े जिससे लोगों को राहत मिलेगी। शनिवार की रात को हापुड़ के न्यू शिवपुरी में बिजली के तारों में अचानक आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दौरान क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पाकर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने तारों को दुरुस्त किया हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586