ऊर्जा नगर निगम के पांच अधिकारियों पर गिरी गाज
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ – मेरठ एमड़ी ईशा दुहन ने लापरवाह अधिकारियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। हापुड़ मे ऊर्जा निगम के पांच अधिकारियों को सस्पेंड किया है। कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते विद्युत विभाग के अधिकारियो पर कार्रवाई हुई है। अधीक्षण अभियंता, एक एसडीओ, दो अवर अभियंता व एक सीए पर कार्यवाही हुई है जिससे ऊर्जा विभाग में हड़कंप मचा है। विभाग ने संजीव आनंद शिविर सहायक द्वितीय, अंतर्गत विद्युत वितरण मंडल-हापुड़ को निलंबित किया है जो शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करते हुए अपने आधारित पद के अनुरूप कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के दोषी पाए गए हैं जिन्हें तत्कालीन प्रभाव से निलंबित किया गया है। संजीव आनंद को जीवन निर्वाह भत्ता आदि का भुगतान तब तक नहीं किया जाएगा जब तक की वह आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करते कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार, वृद्धि या व्यवसाय में नहीं लगे हैं। वहीं बाबूगढ़ के छावनी में तैनात अवर अभियंता लेखराज सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है। लेखराज सिंह पुत्र चंद्रपाल अवर अभियंता अंतर्गत विद्युत वितरण खंड प्रथम हापुड़ समेत अन्य कई अधिकारियों पर गाज गिरी है। वहीं मौर्य आनंद कुमार अवर अभियंता के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे निलंबित कर दिया गया है। एसडीओ देवेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता अवनीश पर गाज गिरी है।
Read moreदुष्कर्म का आरोपी दारोगा गिरफ्तार, पहुंचा जेल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर में तैनात दुष्कर्म का आरोपीय दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जो इस समय बाहर आने के लिए तड़प रहा है। दारोगा पर एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। कपूरपुर थाने में तैनात दारोगा नागसेन आनंद निवासी गांव तारहपुर जिला जालौन जनपद हापुड़ के कपूरपुर थाने में तैनात है जिस पर हमीरपुर जनपद के गांव की रहने वाली युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। 27 जुलाई 2024 को दर्ज मुकदमे के अनुसार दारोगा ने 17 सितंबर 2023 को युवती से कॉल पर बात की और उससे मिलने पहुंचा। 17 सितंबर को और 21 मार्च 2023 को दारोगा पीड़िता को जालौन के औरई स्थित राधिका गार्डन होटल में लेकर पहुंचा जहां शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। 26 अप्रैल 2024 को दारोगा ने हापुड़ के थाना कपूरपुर के पास युवती को बुलाया। वह डहाना स्थित अपने कमरे में ले गया जहां आरोपी दारोगा ने सात दिनों तक शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। पांच जुलाई 2024 को दारोगा ने फिर से अपने कमरे पर बुलाकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाएं और धोखा देता रहा। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और मामले की जांच शुरू हुई। आरोपी दारोगा पिछले दो महीने से फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने पक्का बाग हापुड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
Read moreपुलिस ने कुंडल चोर को दबोचा
पुलिस ने कुंडल चोर को दबोचा हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने कुण्डल चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से चोरी किया हुआ कुण्डल(पीली धातु) बरामद की है।आरोपी गांव नगला गजाजू का अरूण कुमार है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
Read moreदो चोर गिरफ्तार
दो चोर गिरफ्तार हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने चारा काटने की मशीन चोरी की घटना का अल्प समय में सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से चारा काटने की एक पुरानी व जंग लगी तथा मिट्टी में सनी मशीन व दो अवैध चाकू बरामद किए है।पुलिस ने सोशल मीडिया पर मशीन की जो फोटो पोस्ट की है उसे देखकर ऐसा लगता है कि बरामद मशीन चारा काटने लायक नही है।आरोपी गांव सपनावत अंकुश व आलम है।पुलिस ने आरोपियो को जेल भेज दिया है। लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
Read moreडेलिगेट्स के नामांकन के दौरान किसानों ने किया प्रदर्शन
डेलिगेट्स के नामांकन के दौरान किसानों ने किया प्रदर्शन हापुड़, सीमन/अशोक तोमर, अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीनों गन्ना समितियां में होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को डेलिगेट्स पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे शुरू हुई तो शाम 5:00 बजे तक चलेगी। जनपद हापुड़ की तीनों गन्ना समितियां में नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। राजनीति गरमा रही है। सिंभावली में सतवीरी देवी आदि ने नामांकन किया। नौ वर्ष बाद प्रदेश की गन्ना सहकारी समितियों में सभापति और संचालक पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। बुधवार को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी जिसके बाद आपत्तियां दाखिल की गई थी। 25 सितंबर को आपत्तियों पर निस्तारण कर दिया गया। नामांकन के दौरान लोगों ने मिलीभगत के आरोप भी लगाए और किसान संगठन ने तो बैठकर धरना भी दिया और अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। जनपद में तीन गन्ना समिति है जिनमें लगभग 69 हजार 15 मतदाता है। जिले के 286 गांव में गन्ना सदस्य हैं जो तीनों समितियों पर 501 डेलीगेट का चुनाव करेंगे। 501 डेलीगेट तीनों समितियों पर 11-11 संचालक का चुनाव करेंगे। इसके बाद तीनों समितियों पर सभापति का चुनाव होगा। राजनीतिक अखाड़े में गतिविधि तेज हो गई है। 27 सितंबर को पत्र का निरीक्षण दोपहर बाद नामांकन सूची जारी, 30 सितंबर को नाम वापसी दोपहर बाद चुनाव चिन्ह आवंटित, 3 अक्टूबर को 4:00 बजे तक मतदान इसके पश्चात मतगणना होगी। डायरेक्टर के पदों के चुनाव हेतु 10 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल…
टाइल्स दुकान से 25 हजार रुपए की चोरी
टाइल्स दुकान से 25 हजार रुपए की चोरी हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना कपूरपुर के गांव समाना में बदमाश एक टाइल्स दुकान में नकब लगाकर करीब 25 हजार रुपए नकद, इंवर्टर, बैटरी आदि सामान चोरी कर ले गए। कपूरपुर के फिरोज की गांव समाना में टाइल्स पत्थर आदि की शाप है। वह बुधवार को दुकान बंद करके घर चले गए और गुरुवार की सुबह दुकान पर पहुंचे तो दुकान का हाल देखकर हक्का-बक्का रह गए। बदमाश बुधवार की रात को किसी वक्त नकब लगाकर दुकान में आ धमके और ताला तोड़ कर गल्ले से 25 हजार रुपए नकद, बैटरी, इंवर्टर आदि चोरी कर ले उड़े। दुकान में चोरी की खबर पाकर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर