गांव मुरादपुर में मिला अजीब मेढ़क
हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ के अंतर्गत गांव मुरादपुर के जंगल में एक अजीब प्रकार का मेढ़क मिलने पर लोगों का हजूम एकत्र हो गया। गांव मुरादपुर के कवि डा.नरेश सागर ने बताया कि मेढ़क को देखने पर ऐसा लगता है कि यह प्रकृति का एक अजूबा है जिसकी संरचना गोल है। अजीब मेढ़क को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सभी ने एक मत से बताया कि ऐसा अजीब मेढ़क इससे पूर्व कभी नहीं देखा था।हापुड़ के गंाव में मिला अजीब मेढ़क। (छाया:सीमन) Originally posted 2020-03-04 12:22:37.
बदमाश को पकड़ने पर पुलिस पर हमला
धौलाना:जनपद हापुड़ के थाना धौलाना के गांव पिपलैड़ा में मादक पदार्थ की बिक्री के आरोपी को ग्रामीणों ने पुलिस से छुड़ाने का प्रयास किया।एक सूचना पर पुलिस आरोपी सद्दाम को पकड़ने गांव पिपलैड़ा पहुंची।जब पुलिस आरोपी को फकड़ कर ले जा रही थी तो महिलाओं ने पुलिस को घेर लिया और आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया।ग्रामीणों ने पुलिस से अभद्रता की और कपड़े फाड़ दिए।सीओ ने बताया कि आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। Originally posted 2020-03-04 11:50:25.
दिल्ली हिंसा में हापुड़ के मोहसिन की मौत, गांव में मातम का माहौल
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के रहने वाला मोहसिन भी दिल्ली के दंगे की भेट चढ़ गया है। मोहसिन की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में गमगीन माहौल है। गांव में चूल्हे भी 2 दिन से नहीं जले हैं। घर वालों और उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। मोहसिन की शादी तीन महीने पहले हुई थी। मां बाप भाई बहन और पत्नी की आंख में आंसू ही आंसू दिखाई दे रहे हैं। मृतक मोहसिन के परिवार वालों ने दिल्ली सरकार से एक करोड़ मुआवजे की मांग की है और सभी लोगों से संयम की भाईचारा बनाए रखने की अपील की। परिजनों का कहना है कि हमारा बेटा तो चला गया लेकिन और किसी का बेटा इस दंगे की भेंट ना चढ़े और सभी लोग आपस में प्यार से रहे हम सब आपस में भाई-भाई हैं। आपको बता दें कि हापुड़ के गांव सलाई के रहने वाले मजदूर साजिद का बेटा मोहसिन नोएडा में रहकर मैरिज होल में जनरेटर रेंट पर लगाया करता था। मंगलवार को भी मोहसिन अपनी अल्टो कार में डीजल लेकर अपने काम पर जा रहा था लेकिन वह दंगा क्षेत्र में फंस गया और दंगाइयों ने उसकी गाड़ी जला दी और उसकी भी हत्या कर दी। मोहसिन मंगलवार की सुबह अपने गांव से नोएडा गया था लेकिन देर रात तक जब वापस नहीं लौटा तो उसके परिवार वालों ने उससे फ़ोन पर बात करने की कोशिश की तो फोन बंद हो गया। दिल्ली के दंगे की सूचना जैसे ही उन्हें मिली तो उसके पिता साजिद अपने बेटे की तलाश में निकल गए। जहां वह काम करता…
सिम्भावली: दारोगा राठी टीयर गैसगन के टेस्ट में फेल, देखें वीडियो
सिम्भावली थाने में तैनात दरोगा सचिन राठी से सीओ तेजवीर ने जब टीयर गैसगन अपलोड करने को कहा तो दरोगा जी टैस्ट में फेल हो गए। आये दिन सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है जिस खाकी पर आम जनता की सुरक्षा का जिम्मा है वही खाकी अगर बंदूक न चला पाए तो सवाल उठना लाजमी है, जी हां मामला है उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली का है। यहां थाना सिंभावली में डीएसपी ने वर्षिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान दरोगा सचिन राठी से टियर गैस गन को अनलोड कराया गया तो दरोगा जी बगले झांकने लगे। दरोगा जी सचिन राठी से टियर गैस गन अपलोड नहीं हो सकी। हांलकि डीएसपी ने दारोगा को फटकार लगाई है। आप को बता दें कि अगर क्षेत्र में कहीं भी कोई बवाल हो जाय तो भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस सबसे पहले टियर गैस गन का इस्तमाल करती है। अगर पुलिसकर्मियों से टियर गैस गन न चल पाय तो पुलिस उपद्रवियों को कैसे काबू करेगी। हांलकि डीएसपी साहब ने वार्षिक निरक्षण के दौरान थाने की साफ सफाई, हवालात व माल खाने सहित रजिस्टरों की गहनता से जांच की। वहीं कुछ छोटी मोटी कमियों पर एसएचओ को दिशानिर्देश दिए हैं। Originally posted 2020-02-25 18:04:38.
सिम्भावली: दारोगा राठी टीयर गैसगन के टेस्ट में फेल, देखें वीडियो
सिम्भावली थाने में तैनात दरोगा सचिन राठी से सीओ तेजवीर ने जब टीयर गैसगन अपलोड करने को कहा तो दरोगा जी टैस्ट में फेल हो गए। आये दिन सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है जिस खाकी पर आम जनता की सुरक्षा का जिम्मा है वही खाकी अगर बंदूक न चला पाए तो सवाल उठना लाजमी है, जी हां मामला है उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली का है। यहां थाना सिंभावली में डीएसपी ने वर्षिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान दरोगा सचिन राठी से टियर गैस गन को अनलोड कराया गया तो दरोगा जी बगले झांकने लगे। दरोगा जी सचिन राठी से टियर गैस गन अपलोड नहीं हो सकी। हांलकि डीएसपी ने दारोगा को फटकार लगाई है। आप को बता दें कि अगर क्षेत्र में कहीं भी कोई बवाल हो जाय तो भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस सबसे पहले टियर गैस गन का इस्तमाल करती है। अगर पुलिसकर्मियों से टियर गैस गन न चल पाय तो पुलिस उपद्रवियों को कैसे काबू करेगी। हांलकि डीएसपी साहब ने वार्षिक निरक्षण के दौरान थाने की साफ सफाई, हवालात व माल खाने सहित रजिस्टरों की गहनता से जांच की। वहीं कुछ छोटी मोटी कमियों पर एसएचओ को दिशानिर्देश दिए हैं। Originally posted 2020-02-25 12:16:05.
कुट्टु व सिंघाड़े के खुले आटे की बिक्री पर रोक
कुट्टु व सिंघाड़े के खुले आटे की बिक्री पर रोक हापुड, सीमन (ehapurnews.com):खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० लखनऊ के निर्देशो के क्रम में प्रदेश में कुटु व सिंघाडे के खुले आटे की बिक्री पर रोक लगाई गयी है। जनपद हापुड के समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओ को निर्देशित किया जाता है कि कोई भी खाद्य कारोबारकर्ता कुटु व सिंघाडे के खुले आटे का विक्रय नही करेगा। कुटु व सिंघाडे का पैक्ड ब्राण्डेड आटा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद हापुड की पूर्व अनुमति के साथ ही विक्रय किया जा सकता है। यदि जनपद हापुड का कोई खाद्य कारोबारकर्ता, कुटु व सिंघाडे का खुला आटा विक्रय करते हुए पाया जाता है अथवा बिना पूर्व अनुमति के कुड्डु व सिंघाडे के पैक्ड ब्राण्डेड आटे का विक्रय करते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।
Read more