हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की ग्राम पंचायत आसरा में मंगलवार की रात ग्रामीणों ने पेड़ पर छह फीट लम्बा एक अजगर देखा जिसे देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत वन विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सीढ़ी लगाकर कड़ी मशक्कत कर अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
गांव आसरा में शीशम के पेड़ पर ग्रामीणों ने एक अजगर को देखा। ग्राम प्रधान सोहन वीर सिंह ने बताया कि पेड़ पर अजगर देखकर ग्रामीणों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ ना लगी जिसके बाद वन विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर अजगर को पेड़ से नीचे उतारा। इसके लिए वन कर्मियों को सीढ़ी का इस्तेमाल करना पड़ा। ग्रामीणों ने वन कर्मियों को लाइट दिखाई। मोबाइल की टॉर्च व लाइट आदि की मदद से वनकर्मियों ने पेड़ पर चढ़कर अजगर को नीचे उतारा और कट्टे में भरकर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इस दौरान बिजेंदर, गोलू पाल, प्रमोद, गंगाचरण, रामू, सोनू, राजीव आदि ग्रामीण मौजूद रहे जिन्होंने वनकर्मी रवि कुमार, भारत का सहयोग किया।
I.I.E.M. में एडमिशन के लिए कॉल करें : 9837791132, 9837791131 पर
श्रद्धेय स्व. श्री राज कृपाल जी पंचम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि