अदालत में तारीख पर न जाने पर धरे गए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अदालत में तारीख पर हाजिर न होने पर अदालत से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने चार वारंटी धर दबोचे।
पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर,बाबूगढ़ व हाफिजपुर पुलिस ने चार वारन्टियों को गिरफ्तार कर लिया।हापुड नगर पुलिस ने भीम नगर के बंटी,बाबूगढ पुलिस ने उपैडा के आकाश हाफिजपुर पुलिस ने मोरपुर के अजय शर्मा व गिरधर पुर के जगवीर को गिरफ्तार कर लिया।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763