पाक्सो एक्ट में धरा गया
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने धारा 354,504,506 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट में वाछिंत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी पिलखुआ के मौहल्ला गढी का कैफ कुरैशी है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571