हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर XIX का शुभ आरंभ शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना व रंगारंग कार्यक्रम के साथ क्लस्टर की शुरुआत की जिसमें उत्तराखंड व वेस्ट यूपी के स्कूलों से लगभग 100 टीमों ने प्रतिभाग किया। ओपनिंग सेरिमनी के ऊर्जा व राज्य मंत्री डॉ सौमिंदर् तोमर , रिजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर सहारनपुर मंडल उत्तर प्रदेश, डॉ रतिष् गुप्ता निदेशक महर्षि यूनिवर्सिटी नोएडा, नरेश तोमर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, प्रमोद जिंदल पूर्व महामंत्री भारतीय जनता पार्टी , डॉक्टर विपिन गुप्ता डॉ पायल गुप्ता, राजीव अग्रवाल सांसद प्रतिनिधि ,सुभाष प्रधान अध्यक्ष भूमि विकास बैंक रहे जिन्हें विद्यालय चेयरमैन राकेश सिंहल प्रबंधक आयुष सिहंल, सचिव डा॰ रोहन सिहंल तथा प्रधानाचार्य डा॰ निधि मलिक तथा जेएमएस ग्रुप डायरेक्टर जनरल डॉ सुभाष गौतम ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। सभी टीमें अपने-अपने स्कूलों का सीबीएसई फ्लैग के नीचे प्रतिनिधित्व करती हुई मार्च पास्ट में शामिल हुई। उसके बाद मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। सभी खिलाडियों ने उत्तम प्रदर्शन किया। मीडिया प्रभारी रूचिका खुराना ने बताया कि खो खो के ये मैच 29 अक्टूबर रविवार तक चलेगे।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur