CBSE XII RESULT: विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला लगा है। विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं कक्षा के बोर्ड परिणाम जारी होने के पश्चात छात्रों के चेहरे खिल उठे।
स्कूल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कॉमर्स की छात्रा तनीषा मित्तल व देवांशी गोयल ने 96.8%, ह्यूमैनिटीज से सृजन अवस्थी ने 96.2%, साइंस से अनंत सिरोही ने 94.6%, कॉमर्स से वंशिका गुप्ता ने 93.4% तथा वंश गुप्ता ने 92.6% अंक हासिल किए हैं। विबग्योर के कुल 113 छात्रों ने सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा दी जिनमें से शत प्रतिशत बच्चों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। 27 छात्र ऐसे हैं जिसने 80% से अधिक अंक हासिल किए हैं जबकि कुल 56 छात्र ऐसे हैं जिनके नंबर 70% से अधिक है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन जनार्दन गुप्ता, डायरेक्टर नदेश गुप्ता आदि ने छात्रों को बधाई दी।
रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811