गढ़मुक्तेश्वर के दस गांवों मे होगा सीसीरोड का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर विधान सभा क्षेत्र के करीब दस गांवों सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा जिसके लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है औऱ अगले तीन माह में सड़कें बन कर तैयार हो जाएगी। सड़कों के निर्माण का जिम्मा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग हापुड़ पर है। सड़कों के निर्माण पर प्रदेश सरकार करीब एक करोड़ रुपए खर्च करेगी।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक कुमार श्रीवास्तव के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गांव कुदैली मढैया, सादुल्लापुर लोदी, नवादा खुर्द, झड़ीना, शरीफाबाद, लड़पुरा, मो.पुर शाकपुर, लठीरा व भदस्याना है। जहां सीसी रोड का निर्माण होगा।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065