दुकान में हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्गआश्रम रोड पर चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जबकि एक गारमेंट की दुकान में चोरी का प्रयास किया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह जब दुकानदार दुकान पहुंचे तो टूटे ताले देखकर उनके होश उड़ गए जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला शिवनगर निवासी मुकेश कुमार की कशिश पशु मेडिकल स्टोर के नाम से हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित रेलवे फाटक के पास दुकान है जहां चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा और दुकान में दाखिल हुए जहां से 1300 रु की नकदी लेकर फरार हो गये। वहीं चोरों ने जोगेश कुमार की सीमेंट की दुकान का दुकान का ताला तोड़ा और गल्ले में रखे 13,500 रुपए की नकदी लेकर भाग खड़े हुए। चोरों ने पास मौजूद शर्मा ट्रेडर्स कपड़े की दुकान में भी चोरी का प्रयास किया। चोरों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।