वर्षा एवं ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति से प्रभावित 73किसानों को सहायता राशि
Share हापुड़, सीमन:जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा बेमौसम हुई अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुई क्षति को दृष्टिगत रखते हुए उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को क्षति हुई फसलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। 14 मार्च 2020 को हुई अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का तहसीलदार तथा उप जिलाधिकारी द्वारा सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान ग्राम गिरधरपुर, तुमरैल,नान, छतनोरा तथा ग्राम फतहपुर मतनोरा में सरसों एवं मटर की पकी हुई फसल में 33% से अधिक का नुकसान हुआ है। सरसों एवं मटर की फसल क्षति को दृष्टिगत रखते हुए उक्त 4 ग्रामों में फसल क्षति से आच्छादित 73 काश्तकारों को शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में 2.52 लाख की धनराशि वितरित की जा चुकी है तथा दर्शन लाल पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम अयादनगर तहसील हापुड़ के आवासीय मकान को आंशिक क्षति होने के कारण आर्थिक सहायता के रूप में 3200 रुपए प्रदान किए गये। जिलाधिकारी हापुड़ ने अवगत कराया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में बेमौसम अतिवृष्टि-ओलावृष्टि से जन-धन/ पशु हानि होने के संबंध में जनपद के सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा जिला कृषि अधिकारी को कड़े निर्देश निर्गत किए गए हैं यदि जनपद में किसी भी प्रकार की फसल हानि होने के संबंध में सूचना प्राप्त होती है तो उसकी क्षति की आख्या तत्काल उपलब्ध कराई जाए ताकि शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में तत्काल पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर लाभान्वित किया जा सकें। Related posts: महिला का शव फंदे से लटका मिला शिकायत के बाद मुश्किलें बढ़ती देख ठेकेदार ने शुरू कराया काम हापुड़: वार्ड-18…
Read more