हापुड़, सीमन : महिला जैन मिलन हापुड़ सुमति के तत्वावधान में जैन धर्म के 24 तीर्थकरों के नाम व उनके चिन्हों को चार्ट पेपर पर लिखने तथा गेम्स व लकी ड्रा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जैन अनुयायियों ने सामूहिक णमोंकार मंत्रों से किया। गेम्स प्रतियोगिता में कविता जैन ने बाजी मारी जबकि लकी ड्रा में नीति जैन,रुपल जैन व वंदना जैन विजेता रही। संस्था की अध्यक्ष नीतू जैन ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को सामूहिक ईश्वरी प्रार्थना से ही भगाया जा सकता है। होली पर्व सभी सादगी के साथ मनाए। इस अवसर पर श्वेता जैन, भावना जैन, शिल्पी जैन,वसुधा जैन, ममता जैन, सरोज जैन आदि उपस्थित थी।
हापुड़ में समारोह में उपस्थित जैन महिलाएं। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-03-07 11:59:09.