जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व का 10वां दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म मनाया






Share

जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व का 10वां दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म मनाया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पर्व राज दशलक्षण पर्व के शुभ अवसर पर श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कसेरठ बाजार स्थित हापुड़ में भव्य आयोजन सांगानेर से पधारे राहुल जैन शास्त्री जी के सानिध्य में संगीत की मधुर ध्वनि के साथ संपन्न कराया गया ।
प्रातः काल से ही मंदिर जी में अभिषेक, शांति धारा, पूजा, अर्चना की गई। विधान का आयोजन प्रदीप राहुल जैन नरेंद्र संदीप जैन, राजीव जैन, गरिमा जैन, राजकुमार जैन, सतीशचंद, जयप्रकाश सुखमाल जैन के द्वारा कराया गया जिसमें काफी श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस दशलक्षण पर्व पर राहुल जैन शास्त्री जी ने बताया कि उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म भाद्रमाह के सुद चौदस को दिगंबर जैन समाज के पवाॅधिराज पर्यूषण दसलक्षण पर्व का दसवाँ दिन होता है। इस दिन को अनंत चतुर्दशी कहते हैं। इस दिन को लोग परमात्मा के समक्ष अखंड दिया लगाते है।
(क) ब्रह्मचर्य हमें सिखाता है कि उन परिग्रहो का त्याग करना जो हमारे भौतिक संपर्क से जुड़ी हुई है
जैसे जमीन पर सोना न कि गद्दे तकियों पर, जरुरत से ज्यादा किसी वस्तु का उपयोग न करना, व्यय, मोह, वासना ना रखते सादगी से जीवन व्यतित करना ॥ कोई भी संत ईसका पालन करते है और विशेषकर जैनसंत शरीर, जुबान और दिमाग से सबसे ज्यादा इसका ही पालन करते हैं।
जैन समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन बताया कि दशलक्षण महापर्व के दस दिवसीय पूजन, विधान पाठ की समाप्ति पर आगामी 18 सितम्बर को आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार से भव्य शोभा यात्रा प्रातः 10 बजे नगर मे निकाली जाएगी तथा 19 सितंबर रात्रि 7 बजे से गढ़ रोड स्थित मनोहर हैरिटेज में विराट कवि सम्मेलन आयोजित तथा जैन प्रतिभाओ का सम्मान समारोह आयोजित होगा। जिसमे भुवन मोहिनी, अनिल अग्रवंशी, दिनेश रघुवंशी, गौरव चौहान, अंजू जैन, पदम अलबेला, शुभम त्यागी कविगण काव्य पाठ करेगे।
इस अवसर पर जैन समाज के प्रधान अनिल जैन, सुखमाला जैन, अशोक जैन, आकाश जैन, तुषार जैन, सुरेशचंद जैन, नितिन जैन, संजीव जैन, सुशील जैन, भुवन, अंकुर ,सचिन, अमित, अशोक जैन,आयुष जैन, विकास जैन ,पुलकित जैन ,संदीप जैन, मोनू जैन, नमन,अंकित, सुधीर जैन, रेखा जैन प्रभा जैन , शिप्रा, मेघा जैन,मितीशा जैन,मधु जैन,पुष्पा जैन, विनोद बाला आदि लोग उपस्थित थे।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    कालिख पोतने वाला बिजली कर्मचारी निलम्बित

    Share

    Shareहापुड़, सीमन: विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल में शामिल न होने वाले एक कर्मचारी के मुंह पर कालिख पोतने के आरोप कर्मचारी को अधिशासी अभियन्ता ने निलम्बित कर दिया है।       बता दें कि सोमवार की शाम को एक विद्युत कर्मचारी मनोज कुमार से गढ़मुक्तेश्वर में बाइक सवार बदमाशों ने 78 सौ रुपए लूट लिए थे। विद्युत कर्मचारियों को सुरक्षा की मांग को लेकर अगले दिन विद्युत कर्मचारियों ने हापुड़ के अधीक्षण कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया जिसमें विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी सम्मलित नहीं हुए थे।  अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि 18 फरवरी को कर्मचारी रूपकिशोर शर्मा राजस्व संग्रह केंद्र पर विभागीय कार्य कर रहे थे कि गढ़मुक्तेश्वर में तैनात विद्युत कर्मचारी कपिल तैवतिया व हापुड़ में तैनात कर्मचारी राजेश कुमार राजस्व संग्रह केंद्र पर आए और जबरन राजस्व संग्रह केंद्र को बंद करवा दिया और रुप किशोर के मुंह पर कालिख पोत दी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उक्त कर्मचारियों की हरकतों से राजस्व की हानि हुई और सरकारी कार्य बाधित हुआ है। प्रथम दृष्टि में विद्युत कर्मचारी राजेश कुमार को दोषी पाया गया है। अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार ने राजेश कुमार को निलम्बित कर विद्युत उप केंद्र समाना से संबद्ध कर दिया है। हापुड़ में कालिख पुता कर्मचारी। (फाईल फोटो) Related posts:नवरात्रि स्पेशल: तीन अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे हैं शारदीय नवरात्रि, देवी को ऐसे करें प्रसन्नतिरंगे के आंचल में लिपटा ये सारा हिन्दुस्तान हैचोरी करने पर एक अभियुक्त को दो वर्ष का कारावास व दस हजार रुपए अर्थदण्ड की सजाOriginally posted 2020-02-20 12:07:02.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!