हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के राजेंद्र नगर निवासी विनय वर्मा के यहां महिला पतंजलि योग समिति हापुड़ के तत्वाधान में कृष्ण भगवान की छठी का आयोजन किया गया। भव्य आयोजन भजन बधाइयां नंद उत्सव नृत्य के द्वारा मनाया गया। बड़ी संख्या में बहने उपस्थित रहे और इस उत्सव का आनंद लिया। खूबसूरत नृत्य के द्वारा मीरा ने सबका मन मोह लिया। बधाई के रूप में टॉफी, बिस्किट, मिठाइयां बांटी गई। महिला पतंजलि योग समिति की जिला अध्यक्ष आशा सोमानी ने सभी की उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया और अंत में कढ़ी-चावल का भोग प्रसाद के रूप में सभी ने ग्रहण किया। इस महोत्सव में हेमलता, जितेश, नीलम, राजकुमारी, प्रभा, मंजू, कृष्ण, बिमला, सुदेश, आभा, सरोज, अनीता, बरखा, रीता आदि उपस्थिति रही।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500