हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एस. एस. वी. कॉलिज, हापुड में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत सिविल सेवा, पी०सी०एस०, जे०ई०ई० व नीट की कोचिंग के लिए शनिवार को कोचिंग सेन्टर का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व हापुड सदर विधायक विजयपाल आढती द्वारा किया गया। इस अभ्युदय योजना के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी। मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित व फूल अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
छात्रों को होगा लाभ:
कार्यक्रम में विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा संचालित योजना से छात्र-छात्राओं को लाभ पहुंचेगा। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि यह योजना शासन द्वारा जनपद में प्रारम्भ हो गयी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि किस तरीके से अभ्यर्थियों को इस योजना का लाभ उठाते हुए आने वाले समय में सफलता प्राप्त करनी है।
एसपी ने दिए सफलता के मंत्र:
पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड अभिषेक वर्मा ने चयनित अभ्यर्थियों को सिविल सेवा, जे0ई0ई0 नीट आदि परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के कई मंत्र दिये। जनपद की मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह द्वारा बताया गया कि दसवीं, बारहवी में औसत छात्र/छात्रा भी लगन से आगे चलकर उच्च श्रेणी के अधिकारी बन सकते हैं।
यह मील का पत्था साबित होगा: अमित जोनी:
महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के मंत्री अमित अग्रवाल (छावनी वालो) ने कहा कि यह कोचिंग सेन्टर जिला प्रशासन व प्रबन्ध समिति के सहयोग से शुरू हुआ है जो कि जनपद के छात्र-छात्राओं के लिये एक मील का पत्थर साबित होगा व एक वर्ष बाद आपके बीच से आई०ए०एस०, पी०सी०एस०, डॉक्टर व इंजीनियर बनकर शहर व देश की सेवा करेंगे। प्राचार्य प्रो. नवीन चन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को कॉलिज प्रशासन की ओर से पूर्ण पढाई का वातावरण देने का भरोसा दिया।
अधिकारियों ने साझा किए अनुभव:
उपजिलाधिकारी शुभम श्रीवास्तव व प्रहलाद सिंह ने भी अपने समय के अनुभवों को छात्र / छात्राओं के बीच साझा किया व कड़ी मेहनत करने का आहवान किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार ने अभ्युदय योजना की जानकारी दी व कहा कि विभाग सभी की पढ़ाई में हर सम्भव मदद प्रदान करेगा। उपप्रधान प्रभात अग्रवाल (आलू वाले) ने अन्त में सभी अतिथियो का धन्यवाद अदा कर छात्र / छात्राओं से इस अवसर का लाभ लेने का आहवान किया। इस मौके पर प्रबन्ध समिति के उपमंत्री राजेन्द्र अग्रवाल (रोशे), ऑडिटर सुशान्त बंसल, सदस्यगण उत्तम चन्द गोयल, जयभगवान गौतम, नरेन्द्र आलू वाले, मंगल सेन गुप्ता, विरेन्द्र कपड़े वालों सहित सभी चयनित अभ्युदय योजना के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536