हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाजयुमोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष प्रांशुदत्त दिवेदी ने सिम्भावली में कहा कि गत 9 वर्ष की केंद्र सरकार की उपलब्धियों का किसी से मुकाबला नहीं है। केंद्र सरकार ने हर मोर्चे पर तरक्की की है और विश्व में भारात का मान ऊंचा किया है। उन्होंने भाजयुमों के कार्यकर्ताओं से अभी से चुनाव मोर्चे पर डटने तथा वर्ष-2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत दिलाने का अह्वान किया है।
भाजयुमों के प्रांतीय अध्यक्ष प्रांशुदत्त दिवेदी सिम्भावली में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत जिलाध्यक्ष दीपक भाटी नें किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं बिना किसी भेदभाव के कार्यान्वित की गई है जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिला है। इस मौके पर वरुण गोयल, दीपक, अनुज कश्यप आदि उपस्थित थे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606