हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के रेलवे पार्क को संचालित करने वाली संस्था गुड मॉर्निंग ग्रुप ने मंगलवार को हापुड़ नगर पालिका चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत का उनके निवास स्थान पर सम्मान किया। ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा चेयरमैन को शॉल पहनाकर व फूलों के बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।गुड मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने चेयरमैन से रेलवे पार्क के सौंदर्यीकरण व सोलर लाइट व हाई मास्क लाइट की सफाई की मांग की। चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने ग्रुप के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि हापुड़ नगरपालिका रेलवे पार्क को सहयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। नगर पालिका का रेलवे पार्क में रहेगा।ग्रुप के सचिव सत्येंद्र गौड़ (एडवोकेट) व ग्रुप के वरिष्ठ संरक्षक लोकेश कुमार छावनी वालों ने चेयरमैन से पार्क के बाहर से अतिक्रमण हटाने व वृक्षारोपण करने की भी मांग रखी जिसे चेयरमैन ने सहर्ष स्वीकार कर लिया|कलैक्टर गंज के सभासद शशि भूषण मुंजाल ने भी ग्रुप को आश्वासन दिया कि वह भी रेलवे पार्क की लाइट व सफाई आदि व्यवस्था का पूर्ण सहयोग रहेगा। नगर पालिका चेयरमैन का स्वागत करने वालों में लोकेश कुमार छावनी वाले, लेखराज अनेजा ,श्याम सुंदर गर्ग ,ग्रुप के कोषाध्यक्ष गौरव गोयल ,निमेष सिंघल ,यशपाल तनेजा आदि रहे।
एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
