हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): परिवहन विभाग ने अब सड़क पर नियमों के विपरीत दौड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में शनिवार की रात को परिवहन विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें टीम ने 25 लाख रुपए का जुर्माना वसूला। इस दौरान ट्रक, ट्रैक्टर ट्राली, डंपर आदि के खिलाफ कार्रवाई की गई। एक दर्जन से अधिक वाहनों के चालान किए गए।
एआरटीओ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि शनिवार की रात को परिवहन विभाग की टीम ने सड़कों पर नियमों के विपरीत दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इसी क्रम में ट्रैक्टर ट्राली, डंपर, ट्रक आदि से जुर्माना वसूला गया। इस दौरान करीब 25 लाख रुपए का जुर्माना विभाग ने वसूला और भविष्य में ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी।
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483