हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 15.12.2023 से 31.12.2023 तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को सड़क सुरक्षा पखवाडा में आयोजित होने वाले कार्यकमों के अन्तर्गत प्रदूषण जांच केन्द्रों की चेकिंग व मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की नियमानुसार चेकिंग की गयी, जिनमें 08 प्रदूषण जांच केन्द्रों को चेक किया गया, जो नियमानुसार संचालित पाये गये तथा जिनमें इंगित कमियों को सुधारने हेतु निर्देशित किया गया । रमेश कुमार चौबे सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) हापुड़, आशुतोष उपाध्याय, यात्रीकर अधिकारी हापुड़ द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान यातायात नियमों के दृष्टिगत मॉडीफाईड साईलेंसर/हूटर / प्रेशर हॉर्न / शीशे पर काली फिल्म व अन्य अभियोग में कुल 21 चालान किये गये । शहर के मुख्य चौराहों / मार्गो पर शासन से प्रेषित यातायात नियमों के फोल्डर व लीफलेट भी वितरित कराये गये ।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
https://ehapurnews.com/hotel-closed-after-rape-reopens/
Tata Zudio में 12% Assured Return के साथ करें निवेश: 8010510000