28 वाहनों के चालान किए






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): द्वितीय सडक सुरक्षा पखवाडा दिनांक 15.12.2023 से 31.12. 2023 तक मनाया जा रहा है। रविवार को सड़क सुरक्षा पखवाडा में आयोजित होने वाले कार्यकमों के अन्तर्गत प्रदूषण जांच केन्द्रों की चेकिंग व मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की नियमानुसार चेकिंग की गयी जिनमें 07 प्रदूषण जांच केन्द्रों को चेक किया गया, जो नियमानुसार संचालित पाये गये तथा जिनमें इंगित कमियों को सुधारने हेतु निर्देशित किया गया।

रमेश कुमार चौबे सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) हापुड़, आशुतोष उपाध्याय, यात्रीकर अधिकारी हापुड़ द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान यातायात नियमों के दृष्टिगत मॉडीफाईड साईलेंसर/हूटर / प्रेशर हॉर्न / शीशे पर काली फिल्म व अन्य अभियोग में कुल 28 चालान किये गये । शहर के मुख्य चौराहों/मार्गो पर शासन से प्रेषित यातायात नियमों के फोल्डर व लीफलेट भी वितरित कराये गये ।

ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू

https://ehapurnews.com/hotel-closed-after-rape-reopens/

ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    पिलखुवा के बाजार हुए बंद

    Share

    Shareपिलखुवा:अफवाह के कारण पिलखुवा के बाजार बंद हो गए और भगदड़ मच गई।सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।बताया गया कि किसी ने अफवाह फैला दी कि कोई गौवंश वध हेतु ले गया है।वास्विकता का पता चलने पर बाजार खुल गये।पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Related posts:स्टंटबाज गाड़ी पर 12 हजार का अर्थदंडहापुड़ में जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में पैदल मार्चडासना जेल गाजियाबाद में लीगल एड क्लीनिक का हुआ उद्घाटनOriginally posted 2020-03-18 11:41:09.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!