हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की पुलिस के लिए गुंडों को तमंचे व कारतूस सप्लायर्स चुनौती बना हैं और पुलिस इस हथियार सप्लायर्स को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों की पुलिस गुंडों के विरुद्ध अभियान चलाकर गुंडों की धर पकड़ करने में जुटी है। जनपद की पुलिस रोजाना गुंडों से आधा दर्जन उम्दा किस्म के तमंचे व कारतूस बरामद कर रही है। पूछताछ के दौरान गुंडे पुलिस को यह भी बता रहे हैं कि उसने तमंचा कितने रुपए में और किससे खरीदा था तथा वह तमंचे का प्रयोग कहां-कहां कर चुका है।
ताज्जुब की बात तो यह कि तमंचे सप्लायर्स को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं सकी है।
90% लोन के साथ #PROPERTY खरीदना हुआ आसान. अभी संपर्क करें: 9911028188:
