51 हजार रुपए में मिलेगी चंडी मंदिर की सदस्यता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री चंडी मंदिर हापुड़ की आजीवन सदस्यता लेने वाले को अब 51 हजार रुपए खर्च करने होंगे। श्री चंडी मंदिर समिति के आजीवन सदस्यों की रविवार को सम्पन्न हुई एक हंगामेदार बैठक में लिया गया। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रबंध समिति की सदस्यता के लिए जब भी अभियान शुरु होगा, 51 हजार खर्च करने वाले को ही सदस्यता दी जाएगी। फिलहाल सदस्यता अभियान बंद है।
ये भी लिए गए निर्णय- दो नए पद बढ़ाए गए, जिसमें प्रचार मंत्री और कनिष्ठ उपाध्यक्ष शामिल हैं।
छह प्रकार के पदाधिकारी एक पद पर दो बार ही चुनाव लड़ सकते हैं।
अब साधारण सभा का कोरम कुल सदस्यों का 1/10 होगा। यदि कोरम पूरा न हो तो स्थगित सभा उसी दिन एक घंटे बाद की जाएगी।
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586