जनपद के गांव नूरपुर पहुंची चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चौधरी चरण सिंह के विचारों को उनका संदेश लेकर जन-जन तक एकता और सद्धावना व एकजुटता के लिए खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नीरपाल सिंह के नेतृत्व में निकली चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा का मंगलवार को दसवां दिन है। 10 दिसंबर को सहारनपुर से शुरू हुई रथ यात्रा चौधरी साहब की जन्म स्थली नूरपुर की मड़ैया पहुंची। 23 दिसंबर को दिल्ली किसान घाट पर चौधरी साहब की जयंती पर रथ यात्रा का समापन पार्टी सुप्रीमो जयंत चौधरी करेंगे।
सर्वप्रथम चौधरी साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। नूरपुर में चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर रालोद के राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध कुमार,जिलाध्यक्ष हापुड़ रविंद्र सिंह , खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर,खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव सतवीर घिस्सा,व्यापार सभा छेत्रीय अध्यक्ष हेमंत मिश्र ,खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनुभव , ओ डी त्यागी साथ रहे।
इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के सपनो का भारत बनाना है, तो युवाओं को जागरूक होना पड़ेगा।युवा हमारे देश की रीढ़ है, युवजन परिवर्तन के प्रतीक हैं। जयंत चौधरी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे है।देश के ऐसे पहले सांसद है जिन्होंने अपनी पूरी सांसद निधि खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए देने की घोषणा की है। जयंत चौधरी ने नारा दिया है कि खिलाड़ियों के सम्मान में राष्ट्रीय लोकदल मैदान में।
इस अवसर पर चौ नीरपाल सिंह ने केंद्र सरकार से चौधरी साहब को भारत रत्न देने की मांग उठाई।इस दौरान खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा को गांव गांव कस्बों,शहर में भरपूर समर्थन मिल रहा है।हमे खुशी है कि राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ चौधरी साहब की विचार धारा उनका संदेश जन जन तक पहुंचाने में कामयाब हो रहा है।हम आन्नदाताओ तक और युवाओं तक किसान मसीहा का संदेश पहुंचाना चाहते हैं।युवाओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।
Tata Croma में 12% Assured Return के साथ करें निवेश: 8010510000

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    दुल्हैंडी पर बाबूगढ़ में गोलियां चली

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : यहां से 15 किलो मीटर दूर कस्बा बाबूगढ़ में दुल्हैंडी पर्व पर हथियार बंद बदमाशों ने एक व्यक्ति पर गोलियां चला कर घायल कर दिया। घायल की पत्नी ने तीन आरोपियों के नामजद करते हुए चार लोगोंं के विरुद्ध थाना बाबूगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है।        पुलिस ने बताया कि दुल्हैंडी पर्व  पर बाबूगढ़ कस्बे का रविंद्र कुमार कहीं जा रहा था कि बाबूगढ़ के अम्बेडकर तिराहा पर बाइक सवार कुछ लोगों ने रविंद्र पर तंमचे से अंधाधुंध गोलियां चला दी जिस कारण रविंद्र घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वारदात आरोपियों ने किसी पुरानी रंजिश को लेकर अंजाम दिया है। रविंद्र की पत्नी  ममता ने इस सिलसिले में तीन लोगों को नामजद करते हुए चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी फरार है। Related posts:ग्वालियर प्रकरणः गुर्जर नेताओं से मुकद्दमे वापिस लेने की मांगकोहरे के कारण 6 घंटे देरी से पहुंची काशी विश्वनाथ एक्सप्रेसआबकारी टीम की नजर में हापुड़ में ठीक ठाक बिक रही है शराब, कहीं कोई कमी नहींOriginally posted 2020-03-11 12:04:20.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!