हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला भगवतीगंज निवासी एक महिला ने अपने चाचा, ताऊ व उनके पुत्रों के खिलाफ पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में हापुड़ देहात थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। हापुड़ देहात पुलिस ने भगवती गंज निवासी अनुपमा गोयल पुत्री छोटेलाल कंसल ने भाजपा नेता मनीष कंसल उर्फ मक्खन, देवेश कंसल व सुक्कन कंसल पुत्र मूलचंद कंसल तथा सुभाष चंद कंसल व मूलचंद कंसल पुत्र शोभाराम कंसल निवासीगण भगवतीगंज हापुड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी कर पांच लाख रुपए हड़प लिए और अब पैसे मांगने पर धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 420, 468, 467, 471, 323, 506 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि पुलिस ने इससे पहले वर्ष 2021 में राजीव कंसल की मौत के मामले में मनीष मक्खन समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
यह है मामला:
आपको बता दें कि अनुपमा गोयल की शादी मेरठ निवासी युवक के साथ हुई थी जिससे अनुपमा का तलाक हो गया। अनुपमा का कहना है कि उसके चाचा, ताऊ व उनके पुत्रों का घर आना जाना लगा रहता है। आरोपियों ने पीड़िता को अपने झांसे में ले लिया और कहा कि वह जमीन खरीदने व बेचने का व्यापार करते हैं। सस्ते दामों पर जमीन खरीद कर भविष्य में बेचा जा सकता है जिसके बाद पीड़िता ने पांच लाख रुपए अपने परिवार वालों के सामने जनवरी साल 2006 में आरोपियों को दे दिए जिसके बाद आरोपियों ने 2006 में जमीन खरीदी और विश्वास दिलाया कि उक्त जमीन को बेचकर वह लाभ कमाएंगे। साथ ही मूल राशि व लाभ को कुछ दिनों में वापस लौटा देंगे। उन्होंने 2012 व 13 में गाजियाबाद निवासी अतुल जिंदल को संपत्ति बेच दी और पैसे अपनी जेब में रख लिए। अनुपमा का कहना है कि आरोपी लगातार उसे झांसा देते रहे कि जमीन के अभी अच्छे दाम नहीं लगे हैं। जैसे ही जमीन का दाम मिलेंगे तो वह तुरंत उसे उसका हिस्सा दे देंगे।
पीड़िता ने शक होने पर जमीन से जुड़े कागजात जब विभाग से निकाले तो सच्चाई का पता चला जिसके पश्चात उसने 2013 में उसने जब आरोपियों से अपने पैसे मांगे तो वह उसे धमकाने लगे। एफआईआर के अनुसार आरोपियों ने पीड़िता से कहा कि वह धोखे से रुपए हड़प लेते हैं और जो वह बिगाड़ सकती है बिगाड़ ले जिसके बाद पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर मामले में न्याय की मांग की है। आपको बता दें कि मनीष कंसल उर्फ मक्खन के खिलाफ राजीव कंसल की मौत के मामले में भी मुकदमा दर्ज है।
ये भी पढ़ेः- टिम्बर व्यवसायी राजीव कंसल की मौत का रहस्य कब उजागर होगा
https://ehapurnews.com/when-will-the-mystery-of-death-of-timber-businessman-rajeev-kansal-be-revealed/
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457