हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में नौकरी लगवाने के नाम पर दो छात्रों को ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि दो छात्रों से नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे आठ लाख रुपए की ठगी की गई।
मिली जानकारी के अनुसार हसमत और इमरान ने बीयूएमएस की पढ़ाई पूरी की है जिन्होने कुछ महीने पहले मेरठ के विभिन्न अस्पतालों में प्रशिक्षण लिया था जिनकी मुलाकात मेरठ सीएमओ कार्यालय पर जिला रामपुर के गांव कलीनगर के अरुण कुमार से हुई थी। अरुण ने दोनों को 10 लाख रुपए के बदले नौकरी लगवाने का झांसा दिया जिसके बाद 4 दिसंबर 2022 को अरुण कुमार और उसकी पत्नी ममता छात्रों के घर पहुंचे जहां उन्होंने तीन लाख और कुछ समय बाद पांच लाख रुपए ले लिए। कुछ समय बाद नौकरी न लगने पर जब दंपति से रुपए लौटाने को कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया। न्यायालय के आदेश पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
अप्सरा साडीज़ का शुभारंभ 23, 24 व 25 अक्टूबर