
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के कलेक्ट्रेट भवन में शनिवार को मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वर्ष 2024 के राज्य स्तर पर नाम चमकाने वाले मेधावी छात्रों को धनराशि के चेक, प्रशस्ति पत्र, मेडल और टैबलेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर छात्रों का मनोबल बढ़ा। सम्मान समारोह में मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ अभिषेक कुमार, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, डीआईओएस पी के उपाध्याय आदि उपस्थित रहे जिन्होंने छात्रों की प्रशंसा की।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2024 में राज्य स्तर की सूची में शामिल दो मेधावी छात्रों को एक लाख, जनपद स्तर पर 10 स्थान प्राप्त करने वाले हाई स्कूल के 14 और इंटरमीडिएट के आठ मेधावी छात्रों को 21 हजार रुपए प्रोत्साहन धनराशि के रूप में डीबीटी के माध्यम से प्रदान किए गए। इसी के साथ प्रशस्ति पत्र, मेडल और टैबलेट भी दिए गए। इस दौरान कृष त्यागी, शांतनु कुमार, निखिल कुमार, प्रांकुर, अंशिका, रिया सिंह, हिमांशी, आशीष राणा, दिव्यांशु राणा, इकरा सैफी, प्रियांशु, राधिका, प्रिंस कुमार मीणा, सुहानी, वंशिका, अनमोल, मोहित शर्मा, सांची सांगवान, सलोनी, रुश्दा, गोल्डी सैनी, मानवी रानी, चिराग खान, प्राची को सम्मानित किया गया।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700