हापुड़ में डायल 112 पर तैनात मुख्य आरक्षी निलंबित, गाजियाबाद पुलिस द्वारा हुआ गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गाजियाबाद पुलिस ने ठगी के मामले में हापुड़ में 112 डायल पर तैनात मुख्य आरक्षी अनिल कुमार को गिरफ्तार किया जिसके बाद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक ज्ञानंज्य सिंह ने अनिल को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
मुख्य आरक्षी अनिल कुमार मुजफ्फरनगर का रहने वाला है जो कि 2006 बैच का सिपाही है। फिलहाल आरोपी अनिल कुमार की तैनाती हापुड़ में डायल 112 पर है। वह पूर्व में गाजियाबाद मसूरी थाने में तैनात रह चुका है। अनिल कुमार पर आरोप है कि उसने अपने कुछ पुलिसकर्मियों साथियों व अन्य साथियों के साथ मिलकर गाजियाबाद थाना क्षेत्र में ठगी को अंजाम दिया। गाजियाबाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। जैसे ही जानकारी हापुड़ के पुलिस अधीक्षक को लगी तो उन्होंने अनिल को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586