हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):आज मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ हिमांशु गौतम द्वारा ग्राम जसरूप नगर में संचालित गौशाला एवं विकासखंड हापुड़ का निरीक्षण किया गया। गौशाला के निरीक्षण में निर्देश दिए गए की सभी गोवंशों को समय से चारा उपलब्ध कराया जाए। परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए सभी अभिलेखों का उचित प्रकार से रखरखाव किया जाए तथा पशुओं का समय पर टीकाकरण कराया जाए। गौशाला में एक पशु जख्मी पाया गया जिसका चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा था। उन्होंने गौ संचालक को निर्देशित किया कि वर्षा ऋतु को देखते हुए गौ स्थल में पानी का भराव ना होने पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके उपरांत उन्होंने ब्लॉक हापुड़ का निरीक्षण करते हुए खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वह समस्त योजनाओं को सुचारू रूप से किर्यांवित करें जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उनका कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए तथा समय-समय पर पर्यवेक्षक द्वारा निर्माण कार्य पर जाकर जांच भी की जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं में पात्र लोगों को योजना का लाभ अवश्य मिले कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700