हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात में मंगलवार को एक तीन वर्षीय मासूम को छत पर करंट लग गया। करंट का झटका इतना जोरदार था कि बालक छत से नीचे आ गिरा और उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मोहल्लेवासी परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय मासूम आहात छत पर था। इसी बीच उसे करंट लग गया। करंट लगने के पश्चात आहाद छत से नीचे गिर गया और उसने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत से परिवार सदमे में है। मां का रो-रो कर बुरा हाल है। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जो परिवार को हिम्मत दे रहे हैं।