हापुड, सीमन (ehapurnews.com):बालश्रम के खिलाफ जनपद में अभियान चलाया जा रहा है और बालश्रम को मुक्त कराया जा रहा है,परन्तु इस अभियान में जुटी टीम उस ठिकाने की पहचान उजागर नहीं कर रही जिस ठिकाने पर बालश्रम काम करते हुए मिला,इसके पीछे का राज समझ से परे है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना एएचटीयू व वन स्टॉप सेंटर की संयुक्त टीम द्वारा बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम हेतु गुरूवार को अभियान चलाया गया।इस अभियान के तहत दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग की गई।
चैकिंग के दौरान थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में दुकान पर काम कर रहे एक बाल श्रमिक को रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया गया एवं दुकान मालिक के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
I.I.E.M. में एडमिशन के लिए कॉल करें : 9837791132, 9837791131 पर